/sootr/media/post_banners/dc94176116c46e1997135e182bb976eb265e9f0eab8ab598f7eddf07ae6830bc.png)
भोपाल. आज यानी 29 नवंबर को बीजेपी की अहम बैठक चल रही है। इस मीटिंग में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santhosh Meeting) मंत्रियों से कामकाज का हिसाब लेंगे। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव का अघोषित रोडमैप तय किया जा रहा है। मीटिंग में आदिवासियों मंत्रियों में केवल मीना सिंह पहुंची है। वहीं, कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal Singh) को मिली फटकार के बाद प्रदेश के आदिवासी मंत्रियों (Tribal Minister) ने इस मीटिंग से दूरी बनाई है। इधर, आदिवासी मंत्रियों की गैर मौजूदगी पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुप्पी साधी।
मंत्रियों ने बनाई बैठक से दूरी
इस मीटिंग में वनमंत्री विजय शाह, सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल और बिसाहूलाल नहीं पहुंचे हैं। साथ ही मंत्री कमल पटेल, रामकिशोर कांवरे और ओपीएस भदौरिया भी बैठक में नहीं पहुंचे। वहीं, कांग्रेस का आरोप है कि 'कल एक आदिवासी मंत्री को मिली ढाई घंटे तक फटकार के बाद आज चारों आदिवासी मंत्रियों विजय शाह, मीना सिंह, प्रेम पटेल, बिसाहूलाल सिंह ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की बैठक से बनायी दूरी? उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि उनको पता है उन्हें मंत्री पद शिवराज जी व दलबदलू कोटे के तहत मिला है, संतोष जी के कारण नहीं।'
कल एक आदिवासी मंत्री को मिली ढाई घंटे तक फटकार के बाद आज चारों आदिवासी मंत्रियो विजय शाह , मीना सिंह , प्रेम पटेल , बिसाहूलाल सिंह ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की बैठक से बनायी दूरी…..?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 29, 2021
बीएल संतोष की मंत्रियों की नसीहत
मीटिंग में बीएल संतोष ने कहा कि 'कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो संगठन के लिए एक आम कार्यकर्ता ही है। संगठन और सरकार के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम करें। संगठन को सरकार के मंत्रियों से जो अपेक्षाएं हैं उन्हें भी हर हाल में करना है पूरा। जनता के बीच अपनी छवि अच्छी बनाना है क्योंकि 5 साल में एक बार तो हमें उनके पास जाना ही पड़ता है, भुगतना ही पड़ता है। मंत्रियों से उनके विभाग की उपलब्धियों की भी जानकारी ली गई।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube